Category Archives:  Spiritual

क्या है 600 साल पुराने मस्जिद को तीन भागों में तोड़ने का कारण..

Apr 12 2019

Posted By:  Amit

दुनिया में तकनीक इतनी विकसित हो गयी की कोई भी कार्य नामुमकिन जैसा नहीं रहा, नई टेक्नोलॉजी हर काम को पूरा करने में समर्थ हैं | ऐसा ही एक काम तुर्की के 600 साल पुरानी मस्जिद को अनोखे तरिके से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है इस मस्जिद को हटाने के लिए रोबोट ट्रांसपोर्टर तकनीक का इस्तेमाल किया गया हैं | बताया जा रहा है तुर्की में एक बांध बनाया जाना है जिस के बीच में मस्जिद आ गयी इसलिए इस मस्जिद को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया | 


 15 वी शताब्दी में बनी इस ' EYYUBI MOSQUE ' मस्जिद को तीन टुकड़ो में तोड़कर दूसरी जगह स्थापित किया गया | 600 साल पुरानी दीवार को कस्ट्रक्शन कम्पनी के वर्कर्स ने तोड़ दिया ताकि मस्जिद को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना संभव हो सके | मस्जिद के आखरी हिस्से का वजन तकरीबन 2500 टन से ज्यादा था, तुर्की के हसनकीफ शहर में ये चौथा बांध बनाया जायेगा, इस बांध के कारण इस मस्जिद को हटाया गया था | तुर्की के इस मस्जिद के दो अन्य हिस्से पहले ही कल्चरल पार्क फील्ड में शिफ्ट कर दिए गए थे |

इस मस्जिद को पुरानी जगह से 1.6 किलोमीटर दूर किया तथा जिस रोबोट मशीन से मस्जिद को हटाया गया उसके 300 टायर लगे हुए थे | तुर्की सरकार ने न्यू कल्चरल पार्क फील्ड को ऐतिहासिक धरोहरों के लिए इस पार्क का निर्माण करवाया है, पिछले वर्ष 2018 में भी इसी तकनीक से ' ZEYNEL BEY SHRINE ' को भी एक जगह से हटाया और दूसरी जगह स्थापित किया गया था | तुर्की के हसनकीफ शहर को 1981 में सबसे ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल किया गया है, तुर्की में 6 हजार से ज्यादा गुफाएँ हैं |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर